मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई वाली सरकार प्रदेशवासियों के बेहतरी के लिए पिछले 8 वर्षों से लगातार दिन - रात काम कर रहीं है। अभी मुख्यमंत्री ने एक ओर बढ़ी घोषणा की है। जिस से जहां हरियाणा वासिओं को कहीं आने-जाने में आसानी होगी वहीं प्रदेश के ख़जाने में राशी भी आएगी और रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे।
जी हाँ, बिलकुल सही सुना आपने, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर ने घोषणा करीं है की हरियाणा में लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए जल्द ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 1275 नई बसें शामिल की जाएंगी। इस के लिए HPPC और DHPPC की बैठक में बसों की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई। इन बसों में 1000 नॉन एसी बसें, 150 एसी बसें तथा 125 मिनी बसें शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त बैठक में कुल 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के सामान और वस्तुओं की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई। और पुलिस विभाग ने भी 52 सीटर वाली छह बसें और 32 सीटर की 27 बसों की खरीद को भी मंजूरी दी गई।
हरियाणा निवास में हुई बैठक में सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पुलिस, परिवहन, एचवीपीएनएल, डीएचवीबीएन, यूएचबीवीएन, हरेडा और शुगरफेड समेत 11 विभागों के कुल 31 एजेंडा रखे गए थे, जिसमें से 24 एजेंडे को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली कुल 2500 करोड़ रुपये से अधिक के सामान और वस्तुओं की खरीद पर मुहर लगाई गई। बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे।
Post a Comment