18 मार्च - जयन्ती - रुडॉल्फ डीजल

 ****रुडॉल्फ डीजल****

(18 मार्च 1858 - जयन्ती)

18 मार्च - जयन्ती - रुडॉल्फ डीजल


रुडॉल्फ डीजल का जन्म 18 मार्च 1858 को पेरिस में हुआ था। रुडॉल्फ डीजल वो नाम है जिस ने दुनिया को रफ़्तार दी थी। रुडॉल्फ वो आदमी है जिसके अनेक प्रयासों के बाद डीजल इंजन की खोज हुई थी। 28 फरवरी 1892 को रुडॉल्फ ने 'कंप्रेशन इंग्निशन इंजन' का पेटेंट करवाया था। 

रुडॉल्फ डीजल ने अपनी खोजों के आधार पर सन् 1893 में 'दि थ्योरी ऐंड कंस्ट्रक्शन ऑव ए रेशनल हीट मोटर' नामक ग्रंथ भी लिखा था। 

डीजल इंजन आने के बाद उद्योगों और परिवहन के क्षेत्र में क्रन्तिकारी बदलाव आये। उस समय तक यह इंजन मूंगफली के तेल या वनस्पति तेल आदि से ही चलाया जाता था। उस समय भाप से चलने वाले इंजन के लिए यह बड़ी चुनौती इसमें 90 प्रतिशत ऊर्जा बर्बाद हो जाती थी। लेकिन रुडॉल्फ डीजल ने जो इंजन बनाया था इसमें ऊर्जा की बर्बादी बहुत कम होती थी। और डीजल इंजन के आने से भारी वाहनों और रेलगाड़ियों की पिकअप की क्षमता भी बढ़ गई। आज भी गाड़ियों में सबसे ज्यादा डीजल इंजन का ही इस्तेमाल होता है। सच में रुडॉल्फ डीजल की खोज दुनिया के लिए एक वरदान साबित हुई है। 

एक बार जब रुडोल्फ डीजल बेल्जियम से इंग्लैंड जा रहे थे। तो 29 सितंबर 1913 को वह रहस्मय तरीके से ड्रेसडेन नामक के जहाज से लापता हो गया और 10 अक्टूबर 1913 को उसकी लाश ही मिली। इस तरह मनुष्य जाती को नई रफ़्तार देने वाला रुडॉल्फ डीजल बेहद रहस्यमय तरीके से दुनिया को अलविदा कह गया।

#TodayInHistory #Diesel #OnThisDayInHistory #OnThisDay



0/Post a Comment/Comments