30 मार्च - राजस्थान स्‍थापना दिवस #RajasthanDiwas #RajasthanDay

****राजस्थान स्‍थापना दिवस****

(30 मार्च 1949)

30 मार्च - राजस्थान स्‍थापना दिवस #RajasthanDiwas #RajasthanDay

हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस (Rajasthan Divas) या कहे राजस्थान स्‍थापना दिवस (Rajasthan Sthapana Divas) मनाया जाता है। इस दिन राजस्थान में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। जिसमें राजस्थान के लोग अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। राजस्थान को वीरों की भूमि कहा जाता है ऐसा भी कहा जाता है कि इसकी मिट्टी में कभी गद्दार पैदा नहीं होते हैं। राजस्थान को किलो का राज्य भी कहा जाता है। हर क़िला प्राचीन कैलाश की महत्वता को व्याख्यान करता है। राजस्थान के शहर सबसे सुंदर है। और प्राचीन समय से ही राजस्थान को भारत का सुंदर राज्य माना जाता है। 

1949 से पहले राजस्‍थान को राजपूताना के नाम से ही जाना जाता था। लेकिन 30 मार्च, 1949 को जोधपुर रियासत, जयपुर रियासत, जैसलमेर रियासत और बीकानेर रियासत का राजपुताना में विलय हो गया और 'वृहत्तर राजस्थान संघ' होंद में आया। और बाद में यह नाम ही राजस्थान बन गया। कुल 22 रियासतों को मिलाकर राजस्थान राज्य का निर्माण किया गया था। और इसका गठन 4 चरणों में किया गया था। अगर बात राजस्‍थान के शाब्दिक अर्थ की करें तो इसका अर्थ होता है - 'राजाओं का स्‍थान'।




0/Post a Comment/Comments