✍️ Lieutenant. Preeti Mohan
साल 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार कश्मीर के श्रीनगर में 7 मार्च 2024 को एक बड़ी जन सभा को सम्बोधित कर रहे है। बख्शी स्टेडियम में मोदी को चाहने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।
इस दौरान अमीना ख़ान ने बताया की वो कश्मीर की नागरिक है और मोदी की बहुत बड़ी फैन है। उसने कहा की मोदी जी ने हमारे कश्मीर के लिए ऐसी-ऐसी चीजें की हैं, जो आज तक किसी ने नहीं की।
महिला अमीना ख़ान ने बताया कि मेरा जन्म 1993 में हुआ था. मैंने कश्मीर में ऐसा मंजर देखा है, जो भगवान किसी को ना दिखाए. यहां बंदूक की नोंक पर बेटियों की शादी करा दी जाती थी. कम उम्र में लड़कियां विधवा हो जाती थी. एक जवान घर से निकलता था तो रात में उसका शव घर आता था. यहां के कब्रिस्तान शवों से पटे पड़े थे। लेकिन 370 हटने के बाद हालात सुधरे हैं। उन्होंने बताया कि मोदी ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है. हमारे बच्चे घर में बैठे-बैठे डिप्रेशन में आ जाते थे. लेकिन आज वे बिहचक घर से बाहर निकलकर खेलते हैं ।
अमीना ख़ान ने बताया कि किस तरह से मुस्लिम औरतों पर अब तक जुल्म हुए और अब कश्मीरी औरतों को मोदी जी से बहुत उम्मीद है ,क्योंकि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छा वातावरण भी मिल रहा है। अमीना ने बताया कि कश्मीरी औरतों को मोदी राज में स्व-रोज़गार के ज़्यादा अवसर प्राप्त हो रहे हैं और वो सब मन से मोदी जी का आदर करते हैं।
आमना के जैसे और भी कई लड़कियों और महिलाओं ने प्रधान मंत्री मोदी के कामों का गुणगान किया आप भी देखे:
'I am inspired by PM Modi ji. He has done a lot for girls & poor of #Kashmir. Have come here to see him live. I want to become like him in my life', tells Sahiba a student from #Srinagar.
— Madhav Khurana (Modi Ka Parivar) (@Madhav_khu) March 7, 2024
That's how Modi ji transformed lives of girls in Kashmir. 🫡
pic.twitter.com/nigQ9uXlJs
#EXCLUSIVE : PM मोदी का मिशन कश्मीर, श्रीनगर में उमड़ा लेगों का हुजूम
— AajTak (@aajtak) March 7, 2024
आज तक संवाददाता @PoojaShali की ग्राउंड रिपोर्ट
#ATVideo #BreakingNews #NarendraModi #srinagar #JammuKashmir | @ashutoshjourno pic.twitter.com/JUaFJWlj4u
Post a Comment