कश्मीरी महिलाओं ने आतंकवाद से मुक्ति दिलाने के लिए मोदी का किया धन्यवाद

✍️ Lieutenant. Preeti Mohan

साल 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार कश्मीर के श्रीनगर में 7 मार्च 2024 को एक बड़ी जन सभा को सम्बोधित कर रहे है। बख्शी स्टेडियम में मोदी को चाहने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। 

इस दौरान अमीना ख़ान ने बताया की वो कश्मीर की नागरिक है और मोदी की बहुत बड़ी फैन है। उसने कहा  की मोदी जी ने हमारे कश्मीर के लिए ऐसी-ऐसी चीजें की हैं, जो आज तक किसी ने नहीं की।  

'मैं नहीं चाहती मेरे बच्चे भी आतंकवाद सहें...', PM मोदी को सुनने आई कश्मीरी महिला ने PAK को दिखाया आईना

महिला अमीना ख़ान ने बताया कि मेरा जन्म 1993 में हुआ था. मैंने कश्मीर में ऐसा मंजर देखा है, जो भगवान किसी को ना दिखाए. यहां बंदूक की नोंक पर बेटियों की शादी करा दी जाती थी. कम उम्र में लड़कियां विधवा हो जाती थी. एक जवान घर से निकलता था तो रात में उसका शव घर आता था. यहां के कब्रिस्तान शवों से पटे पड़े थे। लेकिन 370 हटने के बाद हालात सुधरे हैं। उन्होंने बताया कि मोदी ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है. हमारे बच्चे घर में बैठे-बैठे डिप्रेशन में आ जाते थे. लेकिन आज वे बिहचक घर से बाहर निकलकर खेलते हैं ।

अमीना ख़ान ने बताया कि किस तरह से मुस्लिम औरतों पर अब तक जुल्म हुए और अब कश्मीरी औरतों को मोदी जी से बहुत उम्मीद है ,क्योंकि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छा वातावरण भी मिल रहा है। अमीना ने बताया कि कश्मीरी औरतों को मोदी राज में स्व-रोज़गार के ज़्यादा अवसर प्राप्त हो रहे हैं और वो सब मन से मोदी जी का आदर करते हैं।

आमना के जैसे और भी कई लड़कियों और महिलाओं ने प्रधान मंत्री मोदी के कामों का गुणगान किया आप भी देखे: 

0/Post a Comment/Comments