अनुच्छेद 370 हटने के बाद बदल गया कश्मीर, टूटा पिछले दो लोकसभा चुनावों का रिकॉर्ड, वोट देने उमड़ी भीड़

बड़ी संख्या में कश्मीर घाटी के लोगों ने भारतीय लोकतंत्र के उत्सव 'लोकसभा चुनाव' में शामिल होकर रचा नया इतिहास

बिना किसी एक भी अप्रिय घटना और गुंडागर्दी के कश्मीर के लोगों ने बड़ी संख्या में लोकसभा चुनावों में भाग लेकर इतिहास रच दिया है

रिकॉर्ड तोड़ मतदान से कश्मीरियों ने भारतीय लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था को किया प्रकट

युवाओं ने पहली बार मतदान करके अपनी सेल्फ़ियाँ सोशल मीडिया में पर की पोस्ट 

बड़ी संख्या में महिलाओं ने किया मतदान 

✍️Lieutenant. Preeti Mohan

अनुच्छेद 370 हटने के बाद बदल गया कश्मीर, टूटा पिछले दो लोकसभा चुनावों का रिकॉर्ड, वोट देने उमड़ी भीड़

टूट गया रिकॉर्ड

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां हो रहे पहले चुनाव में लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिख रहा है। यहाँ श्रीनगर लोकसभा सीट पर 2014 में 25.86 फीसदी और 2019 में 14.43 प्रतिशत ही मतदान हुआ था वहीँ इस बार 2024 कश्मीर के युवाओं और महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान करके 35.75 प्रतिशत मतदान के साथ रिकॉर्ड कायम किया है। ये आंकड़ा शाम 5 वजे तक का ही है। कंगन विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 55.55 प्रतिशत और हब्बा कदल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 13.25 फीसदी वोटिंग हुई है। रिकॉर्ड तोड़ मतदान से कश्मीरियों ने भारतीय लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था को प्रकट किया है। 

एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई

सबसे बड़ी बात ये रहीं कि ऐसा पहली बार हुआ है कि बिना किसी एक भी अप्रिय घटना और गुंडागर्दी के कश्मीर के लोगों ने बड़ी संख्या में लोकसभा चुनावों में भाग लिया है। 

युवाओं में दिखा उत्साह

घाटी के युवाओं में इस बार चुनाव को लेकर एक अलग ही उस्ताह था। उन्होंने ने पहली बार मतदान करके अपनी सेल्फ़ियाँ सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में डाली। घाटी के युवाओं ने मतदान के लिये बाकि सबको प्रेरित भी किया। युवा घर-घर जा कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ लोगों मतदान केंद्र पर भी ले कर गए।  

अनुच्छेद 370 हटने के बाद बदल गया कश्मीर, टूटा पिछले दो लोकसभा चुनावों का रिकॉर्ड, वोट देने उमड़ी भीड़

महिलाओं ने भी किया भारी मतदान 

युवाओं के साथ-साथ इस बार बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी लोकतंत्र के इस महोत्साव में भाग लिया। मतदान करने के लिए महिलाओं की भी लम्बी-लम्बी लाइनें लगी हुई थी। 

अनुच्छेद 370 हटने के बाद बदल गया कश्मीर, टूटा पिछले दो लोकसभा चुनावों का रिकॉर्ड, वोट देने उमड़ी भीड़

सोशल मीडिया पर छाया रहा उत्साह का वातावरण 

सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से मतदान के उत्साह का वातावरण छाया रहा। कश्मीर के लोग अपनी मतदान केंद्र पर ली सेल्फ़ी और अपनी उंगल पर लगे मतदान के निशान को दिखा कर फोटोज खीच कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। 

देखें पांच बजे तक के विधानसभा क्षेत्र वार मतदान प्रतिशत के आंकड़े-

  • Central Shalteng - 24.76 percent
  • Chadoora - 46.60 percent
  • Char-e-Shareef - 53.23 percent
  • Channapora - 20.93percent
  • Eidgah - 25.68 percent
  • Ganderbal - 46.81 percent
  • Habba Kadal - 13.25 percent
  • Hazratbal - 26.28 percent
  • Kangan (ST) - 55.55 percent
  • Khan Sahib - 48.50 percent
  • Khanyar - 23.06 percent
  • Lal Chowk - 26.01 percent
  • Pampore - 35.86 percent
  • Pulwama - 39.25 percent
  • Rajpora - 42.80 percent
  • Shopian - 45.04 percent
  • Tral - 37.52 percent
  • Zadibal - 27.52 percent
  • Overall: 35.75 percent


0/Post a Comment/Comments