कश्मीर में पहली बार मिल रही है “नवरात्र थाली”

✍️ Lieutenant. Preeti Mohan 

श्रीनगर में अब जाना माना Restaurant “कैफ़े दिल्ली हाइट्स” का outlet खुलने से पर्यटक और स्थानीय लोग अब मन पसंद दिल्ली के जायके का आनंद ले रहे हैं।
पंजाबी, गुजराती और दक्षिण भारतीय व्यंजनों का ओरिजिनल स्वाद इस Restaurant में मिलता है।

इस Restaurant की एक और विशेषता हैं यहाँ का स्टाफ़ जो हिमाचल ,उतराखंड और पंजाब से हैं ,अच्छी सर्विस और मधुर स्वभाव के साथ यहाँ का स्टाफ़ लोगों का दिल जीत लेता है।
श्रीनगर के जवाहर नगर में बना ये Restaurant और इसका रूफ टॉप यहाँ के वातावरण को ओर भी मनमोहक बना देता हैं।

0/Post a Comment/Comments