झेलम घाटी के दस ज़िलों की अपनी अलग अलग विशेषता है और पर्यटक इन सभी दस ज़िलों में रुक कर इसके सभी स्थानों और उनकी ख़ूबसूरती का आनंद लेना चाहता है।
झेलम घाटी के लोगों की भी अपनी विशेष क्षमता और खूबियाँ हैं जिसके चलते कई साहसी ओर रोमांचक खेलों का यहाँ बहुत अच्छा स्कोप है ओर इसके बेहतरीन अवसर ओर साधन भी है जिनको पर्यटक इसी घाटी में देखना चाहता है।
![]() |
Source: Google |
नौका दौड़ हो या जिमनास्टिक या आइस स्केटिंग, स्केटिंग डांस, पोलो, हॉर्स रेस, कार रेस, साइकिल रेस, फुटबाल हो या क्रिकेट इन सबका आनंद अब पर्यटक इस घाटी में ही लेना चाहता है।
इसी श्रृंखला में इस बार झेलम घाटी के दस ज़िलों में से एक श्रीनगर ज़िले में महिला नौका दौड़ का आयोजन किया गया जिसका पर्यटकों ने खूब आनंद लिया।
सरकार को चाहिये कि सभी दस ज़िलों में पर्यटक के सभी आयामों के समूह को एक साथ खड़ा करें ताकि प्रत्येक ज़िले में पर्यटक चार से पाँच दिन रुक कर इन सभी आयामों और स्थानों का आनंद ले सकें।
पर्यटन के निम्नलिखित आयामों की झेलम घाटी में सब स्थानों में "एक हब" की तरह विकसित करने की अपार संभावनाएँ हैं, जैसे :-
- Cultural Tourism
- Adventure Tourism
- Sports Tourism
- Film City
- Domestic Tourism
- Religious Tourism
- Boarder Tourism
- Patriotic Tourism
- Urban Tourism
- Culinary Tourism
- Rural Tourism
- Agro Tourism
- Mountain Tourism
- Shopping Tourism
- Wildlife Tourism
- Geo Tourism
- Heritage Tourism
- Health Tourism, इत्यादि।
ये सब सुविधाएँ और साधन एक साथ सभी स्थानों पर एक हब के रूप में विकसित होने चाहिए हैं।
Post a Comment