नई दिल्ली (✍️Lieutenant. Preeti Mohan): जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले की रहने वाली पैरालंपिक तीरंदाज शीतल देवी की सफलता को सलाम करते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उन्हें स्कॉर्पियो-एन कार उपहार में दी। शीतल, जो पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में कांस्य पदक विजेता रही हैं, अपनी उपलब्धियों से पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद खुला तरक्की का रास्ता
अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास और अवसरों के नए द्वार खुले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार के नेतृत्व में राज्य के युवाओं को अब वह मंच मिल रहा है, जिसके वे हकदार थे। शीतल देवी की सफलता इस बात का प्रमाण है कि अब कश्मीर के युवा भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
महिंद्रा ने की जमकर तारीफ
आनंद महिंद्रा ने शीतल की मेहनत और संघर्ष को सराहते हुए कहा, "यह केवल एक कार नहीं, बल्कि आपके संघर्ष और साहस को सलाम करने का एक छोटा सा प्रयास है। आप आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं।"
कौन हैं शीतल देवी?
शीतल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के लोईधार गांव से ताल्लुक रखती हैं और कठिन हालातों के बावजूद अपने हौसले से आज दुनिया की नंबर दो महिला पैरा-तीरंदाज बन चुकी हैं। उन्होंने मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया।
बीजेपी सरकार के प्रयासों से बदली तस्वीर
बीजेपी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद खेल, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में बड़ा सुधार हुआ है। जम्मू-कश्मीर के युवा अब खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
शीतल की इस कामयाबी ने साबित कर दिया है कि अगर सही अवसर मिले, तो जम्मू-कश्मीर के युवा भी देश-दुनिया में परचम लहरा सकते हैं। 🚀
"Saluting the indomitable courage of Para-archer and Arjuna awardee Sheetal Devi! 👍🎯
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) January 29, 2025
Shri Anand Mahindra kept his promise and gifted a Mahindra Scorpio N to Sheetal Devi. An inspiring reminder that with unwavering determination, no challenge is too big to overcome!"
Exclusive… pic.twitter.com/UKj67LHgQ9
Post a Comment