श्रीनगर में पहली बार धूमधाम से मनेगा बैसाखी का मेला

ज़बरवान पार्क में 13 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग इस वर्ष पहली बार श्रीनगर की धरती पर बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाने जा रहा है। 13 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे ज़बरवान पार्क, श्रीनगर में यह भव्य आयोजन होगा, जिसमें सांस्कृतिक विविधता, संगीत और व्यंजनों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इस बैसाखी महोत्सव में शफी सोपोरी, क़ाज़ी तौकीर, ओवैस पंडित सहित कई कलाकार लाइव परफॉर्मेंस देंगे। कार्यक्रम में पारंपरिक पंजाबी भंगड़ा, सांस्कृतिक नृत्य, स्थानीय व्यंजन और विशेष पंजाबी खाने का स्वाद भी लोग ले सकेंगे। पर्यटन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने परिजनों और मित्रों के साथ इस अविस्मरणीय सांस्कृतिक आयोजन में हिस्सा लें और रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद उठाएं। 
संगीत और संस्कृति से सजेगा श्रीनगर, बैसाखी के बहाने!

0/Post a Comment/Comments