सोनू सेठी ने अपनी टीम के साथ कश्मीर में गाया माहिया, आप सुने मज़ा आ जायेगा

कश्मीर की हसीन वादियों में पहलगाम में बहती नदी के किनारे पर पंजाब के प्रसिद्ध समाज सेवक, गायक और सेठी ढाबा के मालिक सोनू सेठी ने अपने परिवार समेत महिफल लगाई। सोनू सेठी और उनके परिवार के सदस्यों ने यहाँ बैठकर माहिया गाया, जिसे सुनकर वहां आये सभी सैलानी मंत्रमुग्ध हो गए। 

आप सुने सोनू सेठी का माहिया: 

यहाँ पंजाब में पारा 45 डिगरी के पास पहुंच गया है, वहीं कश्मीर में अभी तापमान 16 डिगरी है। अगर आप भी पंजाब की गर्मी से छुटकारा पाना चाहते है तो चलें आये कश्मीर। 

कश्मीर के टूर पैकेज के लिए theroyalsaffron13@gmail.com पर आप संपर्क कर सकते हो। 

The Royal Saffron Tour & Travel : Unveiling the Essence of Kashmir


0/Post a Comment/Comments